हुमा कुरैशी बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। वह अक्सर किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं।
एक्ट्रेस वेस्टर्न से ज्यादा इंडियन आउटफिट में फैशनेबल नजर आती हैं। हुमा हर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ फैंसी ब्लाउज कैरी करती हैं।
अगर आप हैवी ब्रेस्ट के लिए ब्लाउज डिजाइन सर्च कर रही हैं, तो हुमा के इन डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
हैवी ब्रेस्ट को खूबसूरत दिखाने के लिए नूडल स्ट्रैप ब्लाउज ट्राई करें। यह लहंगा से लेकर साड़ी हर ड्रेस पर खूब जचेगी।
साड़ी लुक को हॉट बनाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह वी नेक ब्लाउज पहनें। यह हैवी ब्रेस्ट पर क्लीवेज फ्लॉन्ट करने के लिए बेस्ट है।
यंग गर्ल्स मॉडर्न और स्टाइलिश लुक कैरी करने के लिए साड़ी संग बैगून ब्लाउज कॉपी करें। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।
शादी में साड़ी पहनने का मन है, तो क्लासी दिखने के लिए फुल स्लीव ब्लाउज ट्राई करें। ऐसे डिजाइन हर उम्र की महिला पर जचता है।
सिंपल साड़ी लुक में जान डालना चाहती हैं, तो हुमा के जैसा पर्ल वर्क ब्लाउज टेलर से सिलवाएं।
हुमा कुरैशी के इन ब्लाउज डिजाइन को कॉपी करके हैवी ब्रेस्ट शानदार लगेंगे। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@iamhumaq)