बीच वेकेशन पर पहनें Huma Qureshi की कूल-कूल ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay28, Jul 2024 08:07 PMjagran.com

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी बॉलीवुड फिल्मों और सीरीज की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि अपनी सीरीज महारानी को लेकर काफी पॉपुलर हुई। इस सीरीज के अबतक तीन पार्ट आ चुके हैं।

स्टाइल आइकन हुमा

एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ हुमा स्टाइल आइकन भी हैं। जो कि अपने ड्रेसिंग सेंस से अक्सर इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं।

हुमा कुरैशी कूल कूल ड्रेसेज

आज हम आपको हुमा की कूल कूल ड्रेसेज दिखाएंगे। जिन्हें आप समर वेकेशन पर कैरी करके स्मार्ट नजर आ सकती हैं। ये ड्रेसेज आपको आसानी से मिल जाएंगी।

जालीदार व्हाइट ऑउटफिट

अभिनेत्री की व्हाइट स्लिट स्कर्ट के साथ जालीदार क्रॉप टॉप और मैचिंग श्रग लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। इसके साथ आप भी गोल्डन एक्सेसरीज स्टाइल कर सकती हैं।

हाई स्लिट प्रिंटेड गाउन

बीच वेकेशन पर ऐसे प्रिंटेड हाई स्लिट गाउन आपके लुक को कूल बनाते हैं। चबी गर्ल्स इन ऑउटफिट में काफी स्लिम नजर आती हैं।

शॉर्ट्स विद शर्ट

आप हुमा की तरह कॉटन शार्ट विद शर्ट लुक को भी कॉपी कर सकती हैं। वेकेशन पर ये ऑउटफिट आपको कंफर्ट और स्मार्ट बनाते हैं।

फ्लोरल मैक्सी ड्रेस

यदि आप भी कहीं समुंदर किनारे छुट्टियां मनाने जा रही हैं, तो डीवा की फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। ये आपको वेकेशन पर ग्लैमरस लुक देंगी।

टू पीस बिकिनी विद श्रग

बीच वेकेशन पर हॉट दिखना है तो आप हुमा के जैसी प्रिंटेड टू पीस बिकिनी और श्रग लुक को कैरी कर सकती हैं। ये काफी स्मार्ट लगती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ