छुप-छुपकर देखेंगी पड़ोसन, जब पहनेंगी Karisma के रॉयल सूट्स


By Akshara Verma25, Feb 2025 03:20 PMjagran.com

Karisma के स्टाइलिश सूट्स

लड़कियां ट्रेडीशनल आउटफिट्स में सबसे ज्यादा सूट्स पहनना पसंद करती हैं। यह लुक को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनता है। आइए देखते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस Karisma Kapoor के एलिगेंट सूट लुक्स।

लॉन्ग एंब्रॉयडरी सूट

एक्ट्रेस इस पिंक कलर के लॉन्ग एंब्रॉयडरी सूट में खूबसूरत लग रही हैं। आप मेंहदी फंक्शन में सूट को पहनकर सबके होश उड़ा सकती हैं।

स्कर्ट विद सूट

आजकल यह सूट ट्रेंड में है। यंग गर्ल्स शादी और फंक्शन में ग्लैमरस लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस के इस स्कर्ट स्टाइल सूट को मैसी बन हेयर स्टाइल के साथ कॉपी कर सकती हैं।

प्लाजो व्हाइट सूट

Karisma इस व्हाइट कलर के फ्लोरल सूट में खूबसूरत लग रही हैं। आप हैवी ऑक्सीडाइज लॉन्ग इयररिंग्स को पहनकर रॉयल लुक कैरी कर सकती हैं।

प्रिंटेड अनारकली सूट

ऑफिस में यंग गर्ल्स त्योहारों अट्रैक्टिव लुक कैरी करने के लिए ब्रेड हेयर स्टाइल के एक्ट्रेस के प्रिंटेड सूट को ट्राई कर सकती हैं। साथ ही, डार्क न्यूड मेकअप लुक में चार चांद लगा देगा।

राउंड नेक सिंपल सूट

एक्ट्रेस इस ग्रीन कलर के सिंपल सूट में शानदार लग रही हैं। आप शादी के बाद ससुराल में इस सूट को पहनकर मॉडल और संस्कारी बहु जैसा लुक ले सकती हैं।

फ्लोरल सूट

कॉलेज और ऑफिस में गॉर्जियस लुक ट्राई करने के लिए आप एक्ट्रेस के इस डिसेंट फ्लोरल सूट को पहन सकती हैं। यह पार्टी और फंक्शन के लिए परफेक्ट आउटफिट हैं।

इन खूबसूरत सूट्स को पहनकर आप मोहल्ले की पड़ोसनों को अपना दिवाना बना सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@therealkarismakapoor)