कई हेल्थ प्रॉब्लम्स ऐसी होती हैं, जिनका पता जल्दी नहीं लग पाता है। हालांकि, इसके कुछ लक्षण पैरों में दिखाई देने शुरू हो जाते हैं।
क्या आप जानते हैं कि हम अपने पैरों में देखकर भी कई बीमारियों का पता लगा सकते हैं? जी हां, आइए जानते हैं पैरों में दिखने वाले कौन-से लक्षण सेहत को खराब कर सकते हैं।
पैर हमेशा ठंडा रहना खराब ब्लड सर्कुलेशन का संकेत हो सकता है। साथ ही, हार्ट डिजीज, ब्लड प्रेशर, थायरॉइड या एनीमिया की समस्या के कारण भी पैर ठंडे पड़ सकते हैं।
पैरों के नाखूनों का कलर बदलना, टूटना या मोटा होना भी सेहत खराब होने के संकेत हो सकता है। अगर आपके नाखून मोटे या पीले हैं, तो फंगल इन्फेक्शन का खतरा है।
अगर आपके पैरों में हमेशा सूजन रहती है, तो किडनी की समस्या, हार्ट डिजीज या लिवर डिसऑर्डर के कारण बन सकते हैं। साथ ही, डायबिटीज के रोगियों में भी पैरों में सूजन देखी जा सकती है।
पैरों में दर्द आम समस्या है, लेकिन अगर दर्द लगातार बना रहता है, तो यह नसों में सूजन, गठिया या ऑस्टियोपोरोसिस का संकेत हो सकता है।
अगर आपको किसी कारण पैरों में कट या घाव लग जाता है और वह जल्दी ठीक नहीं होता है, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है।
पैरों में झनझनाहट या सुन्नपन महसूस होना विटामिन-बी12 की कमी, स्पाइनल कॉर्ड या थायरॉइड डिसऑर्डर का संकेत हो सकता है।
लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva