डेट नाइट को खास बना देंगे कशिश कपूर के हॉट वेस्टर्न लुक्स


By Akshara Verma11, Nov 2024 03:44 PMjagran.com

फैशन दिवा कशिश कपूर

बिग बॉस की स्टाइलिश कंटेस्टेंट के साथ इंडिसन मॉडल कशिश कपूर अपने फैशन चॉइस और अपने वेस्टर्न लुक्स के लिए काफी फेमस है। कशिश की अदाएं और फैशन सेंस न केवल सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं, बल्कि यह यंग गर्ल्स के लिए फैशन इंस्पिरेशन भी बन चुकी हैं।

आज हम आपको कशिश कपूर के हॉट वेस्टर्न लुक्स दिखाएंगे, जिनसे इंस्‍पायर होकर आप डेट नाइट पर जलवा बिखेर सकती हैं।

काउल नेक साटन गाउन

कशिश कपूर इस वेस्टर्न ड्रेस हॉट मॉडल लग रही हैं। काउल नेक रेड स्लिट साटन गाउन के साथ ब्लेक हाई हील्स में एक्‍ट्रेस का लुक खूबसूरत लग रहा है। आप भी इस लुक को कॉकटेल पार्टी या डेट के लिए आराम से कैरी कर सकती हैं।

स्ट्रैपलेस मरमेड ड्रेस

यदि आप अपनी डेट पर सिंपल और मॉडर्न पहनने का सोच रही हैं, तो कशिश कपूर की तरह स्ट्रैपलेस मरमेड ड्रेस को गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं, जो काफी अट्रैक्टिव लगेगा।

बॉडीकॉन मैक्सी ड्रेस विद हाई कॉलर नॉट

कशिश की डार्क कलर की यह बॉडीकॉन मैक्सी ड्रेस काफी अट्रैक्टिव और एलिगेंट लग रही है। डेट पर कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश फील करने के लिए इस हाई कॉलर नॉट वाले डिजाइन की ड्रेस एकदम परफेक्ट है।

लॉंग स्कर्ट विद बलाउज

आप अपनी डेट पर हॉट और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आप कशिश का यह सिंपल विद आई कैची ऑउटफिट् आराम से पहन सकती हैं। इन दिनों कशिश काफी पॉपुलर है और इनका स्टाइल मार्किट में काफी डिमांड में है।

स्कर्ट विद हॉट टॉप

अगर आप अपने डेट नाइट के लुक में कुछ और ड्रामेटिक चाहती हैं, तो कशिश कपूर का डिप नेकलाइन टॉप विद स्कर्ट का कॉम्बिनेशन आपके लिए एकदम परफेक्ट हो सकता है।

कोट विद लैदर बूट

कशिश कपूर का यह लुक एकदम क्लासिक और हॉट वाइब देता हैं। यह ड्रेस आपकी डेट नाइट के लिए एकदम बेस्ट है। यह आपके लुक को सिर्फ अट्रैक्टिव ही नहीं, बल्कि काफी सिजलिंग भी बनाती है।

हाई स्लिट गाउन

इस वेस्टर्न ड्रेस को आप अपनी डेट नाइट पर आराम से कैरी कर सकती हैं। इसको पहनने के बाद आप मॉडल जैसी लगेंगी। इसके साथ गोल्ड इयरिंग काफी अच्छा लुक देगी।

आप भी कशिश कपूर जैसी वेस्टर्न ड्रेस पहनकर डेट नाइट पर स्‍टाइलिश दिख सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ।