हिना खान जैसे खूबसूरत ट्रेंडिंग एथनिक वियर पहनें, दिखेंगी कमाल


By Akshara Verma11, Nov 2024 02:00 PMjagran.com

बॉलीवुड और टीवी की हॉट अभिनेत्री हिना खान

टीवी की फेमस एक्ट्रेस और टेलीविजन की खूबसूरत अभिनेत्री हिना खान ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैशन सेंस से भी फैंस का दिल जीत रखा है। हिना के लुक्स और ग्लैमरस पर्सनैलिटी लोगों को काफी अट्रैक्ट करती है और उनके शानदार ऑउटफिट्स से कई लोग इंस्पायर होते हैं। हिना अपने पारंपरिक लुक को ऐसा मॉडर्न ट्विस्ट देती हैं, जिसका कोई मुकाबला नहीं।

हिना के ट्रेंडिग ऑउटफिट्स

आजकल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग हिना खान के ऑउटफिट्स हैं। साथ ही, बाजारों में हिना के स्टाइलिश ऑउटफिट्स काफी डिमांड में हैं। आइए जानते हैं कि आजकल हिना के ऐसे कौन से हॉट एंड स्टाइलिश ऑउटफिट्स ट्रेंड में हैं।

प्लेन लहंगा विद हैवी दुपट्टा

इस प्लेन लहंगे के साथ हैवी दुपट्टे में हिना खान काफी अट्रैक्टिव और एलिगेंट लग रही हैं। साथ ही, हिना की ज्वेलरी ने ऑउटफिट् में अलग ही चमक के साथ उनके लुक में चार-चांद लगाएं। आप ऐसी ड्रेस को हैवी ज्वलरी के साथ के शादी में कैरी कर सकते हैं।

लॉंग अनारकली फ्रॉक सूट

हिना खान इस लॉंग अनारकली फ्रॉक सूट में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं। एक्ट्रेस का कलरफुल डिजाइनर कलियों वाला सूट आजकल काफी ट्रेंडिंग है। आप इस हैवी सूट को त्योहार और शादियों में पहन सकते हैं।

एम्ब्रॉयडरी सूट

एक्ट्रेस का यह डिजाइन एम्ब्रॉयडरी सूट काफी सिंपल और डिसेंट लुक दे रहा है। यंग गर्ल्स हिना के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। साथ ही, सूट से मैचिंग इयररिंग और चूड़ियां पहनकर ओर ज्यादा स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

टिशू साड़ी

हिना की इस डार्क चॉकलेट कलर की टिशू साड़ी के साथ ग्रीन और सिलवर ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन काफी मॉडर्न, अट्रैक्टिव और एलिगेंट लुक दे रहा हैं। इस स्टाइल और कॉम्बिनेशन को आप किसी रिसेप्शन पार्टी या इवेंट पर जरुर ट्राई कर सकते हैं।

ऑर्गेंजा सूट

नमो भारत फ़ैशन शो में हिना खान ने यह ऑर्गेंजा सूट पहना। इसकी गोल्ड जरदो़जी एम्ब्रॉयडरी सूट पर खिल रही है और टिशू दुपट्टे ने हिना के लुक में चार-चांद लगाए। आप इस हैवी डिजाइन को शादियों में कैरी कर सकते हैं।

कश्मीरी सूट

चटक पिंक कलर के इस कश्मीरी सूट में हिना खान बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। आपको यदि हैवी काम के साथ लाइटवेट सूट पंसद है, तो आपके लिए कश्मीरी सूट बेस्ट ऑप्शन है।

आलिया कट कुर्ती सूट

हिना खान का यह आलिया कट कुर्ती सूट वाला लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है आप इस डिजाइन को लॉंग और शॉर्ट सूट दोनो में ट्राई कर सकते हैं। कॉलेज की लड़कियां इस डिजाइन को पहनकर हॉटनेस का जलवा बिखेर सकती हैं।

आप भी हिना खान के जैसे एथनिक ड्रेस पहनकर स्‍टाइलिश दिखने के लिए ऐसे डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ।