ऋतिक रोशन बॉलीवुड के फिटनेस फ्रीक एक्टर की लिस्ट में आते हैं। हर किसी का अभिनेता के जैसी बॉडी पाने का सपना होता है।
फिल्मों में भी ऋतिक रोशन अपनी शानदार एक्टिंग, खतरनाक स्टंट और फिट बॉडी से फैंस का दिल जीत लेते हैं।
हाल में एक्टर का सोशल मीडिया पर 5 हफ्तों में एब्स वाला गजब ट्रांसफॉर्मेशन वायरल हो रहा है। जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है।
ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर फोटोज Before After फोटोज शेयर करने के कैसे उन्होंने इतने कम समय में ये चमत्कार किया उसको भी शेयर किया है।
ऋतिक ने बताया उन्होंने इस दौरान वो 9 बजे बेड पर चले जाते थे। और इस बीच उन्होंने सोशल इवेंट, खास दोस्तों, स्कूल पीटीएम और दूसरे जरूरी कामों को छोड़ दिया था।
इसके साथ ही एक्टर ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद को सभी कामों में साथ देने वाली एक अच्छी पार्टनर बताते हुए कैप्शन में थैंक्यू भी कहा।
इन सबके अलावा ऋतिक ने उनके 5 हफ्तों वाले ट्रांसफॉर्मेशन के बेस्ट पार्ट अपने मेंटर क्रिस गेथिन को बताया। जिन्हें कोई भी आंख बंद करके फॉलो कर सकता है।
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात की जाय तो एक्टर की अगले साल 2024 में 'फाइटर' मूवी आने वाली है। जिसमें उनके संग दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।