विक्रम वेधा समेत ये बॉलीवुड फिल्में हैं साउथ मूवीज की रीमेक


By Prakhar Pandey24, Aug 2022 06:39 PMjagran.com

विक्रम वेधा

30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में लगने वाली ये फिल्म 2017 में आई माधवन और विजय सेतुपति की तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का रीमेक है।

शहजादा

2020 में आई ये फिल्म तेलुगू इंडस्ट्री की शानदार फिल्मों में से एक अला वैकुंठपुरमुलु की रिमेक है ,इसके हिन्दी रिमेक में कार्तिक आर्यन हैं, ये फिल्म इसी साल रिलीज होनी हैं।

दृश्यम -2

2015 में आई अजय देवगन की दृश्यम-1 और जल्द ही आने वाली दृश्यम-2, दोनों ही फिल्में साउथ स्टार मोहनलाल के फिल्म की रीमेक हैं।

भोला

कैथी 2019 में आई एक तमिल फिल्म थी, जिसके रीमेक ‘भोला’ में अजय देवगन और तब्बू दिखाई देंगे।इसका निर्देशन खुद अजय देवगन कर रहें है।

सनकी

तमिल फिल्म ‘धुरुवंगल पठिनारु’ का रीमेक हैं ‘सनकी’,इसका डायरेक्शन साजिद नाडियाडवाला करेंगे इसमें वरुण धवन लीड रोल करते नजर आएंगे।

मुंबइकर

ये फिल्म भी 2021 में आई तमिल फिल्म मानागरम की रीमेक होगी, इसमें विक्रांत मैसी लीड रोल में होंगे।

मिली

2019 में मलयालम में आई फिल्म ‘हेलेन’ का रीमेक होगी मिली, इसमें जाहन्वी कपूर लीड होंगी।

कटपुतली

सितंबर में OTT पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। इस फिल्म को ‘रतसासन’ का रीमेक भी बताया जा रहा हैं।

All Photo Credits: Instagram