Saphala Ekadashi पर ऐसे करें तुलसी की पूजा, पूरी होगी हर इच्छा


By Ashish Mishra24, Dec 2024 11:27 AMjagran.com

सफला एकादशी 2024

सनातन धर्म में सफला एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा होती है। आइए जानते हैं कि सफला एकादशी पर तुलसी की पूजा कैसे करनी चाहिए?

सफला एकादशी कब है?

पंचांग के अनुसार, इस बार सफला एकादशी 25 दिसंबर को मनाई जाएगी। साधक 26 दिसंबर व्रत रख सकते हैं। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में खुशहाली आती है।

सफला एकादशी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, सफला एकादशी की शुरुआत 25 दिसंबर को रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 27 दिसंबर को रात 12 बजकर 43 मिनट पर होगा।

तुलसी की पूजा करें

सफला एकादशी पर तुलसी की पूजा करना बेहद लाभकारी माना जाता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक के धन लाभ होता है।

तुलसी पर चुनरी चढ़ाएं

सफला एकादशी पर तुलसी के पौधे पर चुनरी चढ़ाना शुभ होता है। इसके अलावा, श्रृंगार की चीजें चढ़ाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।

दीपक जलाएं

सफला एकादशी पर शाम के समय तुलसी के पास घी का दीपक जलाना चाहिए। इसके साथ ही, 11 या 21 बार तुलसी की परिक्रमा करें।

इन चीजों का भोग लगाएं

तुलसी की पूजा करते समय खीर, फल और मिठाई का भोग लगाना शुभ होता है। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर साधक को आशीर्वाद देती हैं।

मनोकामना की पूर्ति

सफला एकादशी पर इस विधि से तुलसी की पूजा करने से साधक की मनोकामना पूरी होने लगती है। इसके साथ ही, धन से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं।

पढ़ते रहें

सालभर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ