Indira Ekadashi पर ऐसे करें तुलसी की पूजा, जीवन होगा खुशहाल


By Ashish Mishra26, Sep 2024 11:33 AMjagran.com

इंदिरा एकादशी 2024

सनातन धर्म में इंदिरा एकादशी का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि इस दिन तुलसी की पूजा करना बेहद शुभ होता है।

इंदिरा एकादशी कब है?

पंचांग के अनुसार, इस बार इंदिरा एकादशी 28 सितंबर 2024 को मनाई जाएगी। इस दौरान विधि-विधान भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।

इंदिरा एकादशी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, इंदिरा एकादशी की शुरुआत 27 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 20 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 28 सितंबर को दोपहर 02 बजकर 49 मिनट पर होगा।

तुलसी की पूजा करें

इंदिरा एकादशी पर तुलसी के पौधे की पूजा करना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं।

दीपक जलाएं

इंदिरा एकादशी पर तुलसी की पूजा करते समय दीपक जलाना चाहिए। इस दौरान घी का दीपक जलाना शुभ होता है। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

मंत्र का जाप करें

तुलसी के पौधे की पूजा करते समय ॐ श्री तुलस्यै नमः मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से कारोबार में आने वाली बाधा दूर होने लगती है।

भगवान विष्णु की कृपा

इंदिरा एकादशी पर तुलसी की पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। इससे व्यक्ति को कार्य में सफलता मिलती है और जीवन में तरक्की करते हैं।

आर्थिक स्थिति होगी बेहतर

इंदिरा एकादशी पर भगवान विष्णु और तुलसी माता की पूजा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है। इसके साथ ही, व्यक्ति की धन से जुड़ी समस्या भी दूर होती है।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ करने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ