Diwali Bonus 2023: बोनस में मिलने वाली राशि यहां करें इनवेस्ट


By Amrendra Kumar Yadav19, Oct 2023 06:03 PMjagran.com

Diwali Bonus 2023

दिवाली आने से पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है। इसके तहत करीब 28 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

इधर उधर करते हैं खर्च

अक्सर लोग बोनस की राशि इधर-उधर खर्च कर देते हैं, जिसका कोई मतलब नहीं होता है। बोनस में मिलने वाली राशि को किसी ऐसी जगह इनवेस्ट करना चाहिए,जिसका भविष्य में उपयोग हो सके।

यहां कर सकते हैं इनवेस्ट

ऐसे में कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, यहां पर इनवेस्ट कर सकते हैं। इन पैसों को लांग टर्म के लिए इनवेस्ट कर सकते हैं, जिससे ये भविष्य की जरूरतों को पूरा कर सकें।

एसआईपी में करें इनवेस्ट

जैसे-जैसे हमारी सेलरी में वृद्धि होती है, हमारे खर्च भी बढ़ते जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि सेविंग्स में भी बढ़त की जाए। जिससे कि रिटायरमेंट के बाद का प्लान कर सकें। ऐसे में आप एक नया एसआईपी शुरू कर सकते हैं।

लोन चुकाएं

अगर किसी भी तरह का लोन ले रखा है तो दिवाली में मिलने वाली बोनस राशि से इसे चुकता कर सकते हैं। इससे आपकी फाइनेंशियल स्थिति में सुधार होगा।

इमरजेंसी फंड बना सकते हैं

बोनस में मिलने वाली राशि को भविष्य के लिए इमरजेंसी फंड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इमरजेंसी फंड ऐसा फंड होता है जिसमें नौकरी न होने की स्थिति में कतरीब 1 साल तक आपकी और परिवार की बेसिक नीड पूरी हो सके।

एफडी कराएं

इस राशि से एफडी करा सकते हैं। इससे आपकी फाइनेंशियल स्थिति में सुधार होगा। एफडी में इनवेस्ट करने से ब्याज राशि ज्यादा मिलती है।

हेल्थ इंश्योरेंस कराएं

बोनस में मिलने वाली राशि से अपना और परिवार के सदस्यों का हेल्थ इंश्योरेंस करा सकते हैं। इससे हेल्थ प्राब्लम होने पर फाइनेंशियल सिक्योरिटी बनी रहेगी।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM