सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी को समर्पित होते हैं। सोमवार का दिन देवों के देव महादेव के लिए हैं।
भोलनाथ को प्रसन्न करने के लिए इस दिन सोमवार का व्रत रखा जाता है। यह व्रत स्त्री और पुरुष दोनों रख सकते हैं।
अगर आप मनचाहा वर पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन इस तरह से देवों के देव महादेव संग मां पार्वती की पूजा करें।
ब्रह्म मुहूर्त में उठें। भगवान शिव और मां पार्वती को प्रणाम करने के बाद घर की साफ-सफाई करें।
गंगाजल छिड़ककर घर को शुद्ध करें। इसके बाद रोजमर्रा के कार्यों से फ्री होने के बाद गंगाजल पानी से स्नान करें।
अब हथेली में जल लेकर आचमन करें। आचमन के समय आप इन मंत्रों का जप कर सकते हैं। आइए इन मंत्रों के बारे में जानें।
ॐ केशवाय नमः, ॐ नाराणाय नमः, ॐ माधवाय नमः, ॐ हृषीकेशाय नमः, ॐ गोविंदाय नमः
इस मंत्र का जाप करने के बाद सफेद रंग के कपड़े पहनें। इसके बाद सूर्य देव को जल दें। इससे आपकी हर मनोकामना पूरी होगी।
इस तरह से पूजा करने के बाद आपको मन के मुताबिक वर मिलेगा। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com