सावन शिवरात्रि पर बन रहा है शुभ योग, पूजा से मिलेंगे दोगुना फल


By Ashish Mishra25, Jul 2024 11:55 AMjagran.com

सावन का महीना

सनातन धर्म में सावन माह का विशेष महत्व होता है। इस महीने में शिव जी की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि सावन शिवरात्रि पर किस योग में पूजा करनी चाहिए?

सावन शिवरात्रि कब है?

पंचांग के अनुसार, सावन की शिवरात्रि 02 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी। इस दौरान रात के समय भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है।

सावन शिवरात्रि शुभ मुहूर्त

सावन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 02 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 03 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 50 मिनट पर होगा।

भद्रावास योग का निर्माण

सावन शिवरात्रि पर दोपहर 03 बजकर 26 मिनट पर भद्रावास योग का निर्माण होगा। इसका समापन 03 अगस्त को देर रात 03 बजकर 35 मिनट पर होगा।

शिव जी की पूजा करें

सावन शिवरात्रि पर भद्रावास योग में शिव जी की पूजा करना बेहद शुभ होता है। इससे जातक को दोगुना फल मिलता है।

दीपक जलाएं

सावन शिवरात्रि पर शिव मंदिर जाकर शिवलिंग के समीप दीपक जलाएं। ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होने लगती है और शिव जी का आशीर्वाद मिलता है।

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर भांग, धतूरा और बेलपत्र अर्पित करें। इसके अलावा, शिव चालीसा और आरती करें।

इन चीजों को न खाएं

सावन शिवरात्रि के दिन तामसिक चीजों जैसे मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इन दौरान सात्विक चीजों को ही खाना चाहिए।

पढ़ते रहें

शुभ तिथियों और त्योहारों पर पूजा करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ