लड्डू गोपाल की इस विधि से करें पूजा, घर में आएगी खुशहाली


By Ashish Mishra14, Apr 2024 12:35 PMjagran.com

लड्डू गोपाल की पूजा करना

अक्सर घरों में लड्डू गोपाल देखने को मिल जाते हैं। रोजाना लड्डू गोपाल की पूजा करनी चाहिए। आइए जानते हैं कि लड्डू गोपाल की पूजा किस विधि से करनी चाहिए?

मनोकामना की पूर्ति

सुबह उठने के बाद लड्डू गोपाल की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से मनोकामना पूरी होती है।

लड्डू गोपाल को स्नान कराएं

सुबह स्नान करने के बाद मंदिर की साफ-सफाई करना चाहिए। इसके बाद लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान कराना चाहिए। पंचामृत में दूध, दही, शहद, गंगाजल और घी शामिल करें।

लड्डू गोपाल का श्रृंगार करें

स्नान कराने के बाद लड्डू गोपाल को वस्त्र पहनाएं। इस दौरान मोर के पंख का मुकुट पहनाना चाहिए। इसके साथ ही हाथ में बांसुरी दें।

आरती करें

लड्डू गोपाल का श्रृंगार करने के बाद आरती करनी चाहिए। ऐसा करने से लड्डू गोपाल प्रसन्न होने लगते हैं और भक्त के ऊपर अपनी कृपा बरसाते हैं।

इन चीजों का भोग लगाएं

लड्डू गोपाल की पूजा करते समय भोग लगाना जरूरी होता है। इस दौरान गोपाल को माखन मिश्री का भोग लगाना चाहिए।

घर में सुख-समृद्धि

अगर आपके घर में लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, तो लड्डू गोपाल को रखें। रोजाना लड्डू गोपाल की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।

धन-धान्य की प्राप्ति

रोजाना लड्डू गोपाल की विधि-विधान से पूजा करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है। अगर आप धन से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं तो घर में लड्डू गोपाल को रखें।

पढ़ते रहें

देवी-देवताओं की विधि-विधान से पूजा करने विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ