चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 9 अप्रैल 2024 से होने वाला है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नौ दिन यानी 17 अप्रैल को रामनवमी तक माता पृथ्वी पर वास करेंगी।
नवरात्रि बेहद पवित्र त्योहार है इस दौरान व्रत करने वाले फलाहार का ही सेवन करते हैं वहीं जो लोग व्रत नहीं रखते हैं वे लोग भी सात्विक भोजन ही ग्रहण करते हैं।
चैत्र नवरात्रि में नौ दिनों तक तामसिक भोजन करने की सख्त मनाही होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि नवरात्रि में लहसुन-प्याज का सेवन क्यों नहीं करना चाहिए।
हिंदू पुराणों के अनुसार पूजा-पाठ या किसी भी व्रत के दौरान लहसुन प्याज से युक्त भोजन नहीं ग्रहण करना चाहिए।
शास्त्रों में बताया है कि लहसुन-प्याज तामसिक प्रवृत्ति के होते हैं जो कि अशुद्ध श्रेणी में शामिल होते हैं। कोई भी पूजा-पाठ, व्रत तभी फलित होता है जब व्यक्ति का इंद्रियों पर काबू हो, मन शुद्ध हो।
प्याज और लहसुन का संबंध पाप ग्रह राहु-केतु से माना गया है। इनके सेवन से अज्ञानता को बढ़ावा मिलता है, व्यक्ति में वासना भी बढ़ती है।
इसलिए नवरात्रि व्रत या किसी भी उपवास के दौरान लहसुन-प्याज का सेवन करने की मनाही होती है।
ऐसे में इस बात का खासतौर से ख्याल नवरात्रि के दौरान इन चीजों का सेवन न करें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com