काम टालने की आदत बहुत बुरी होती है। यह आपके जीवन के सभी पहलुओं को प्रभावित करती है।
जीवन में सफलता पाने के लिए तय समय पर काम पूरा करना बहुत जरूरी है। काम को टालने से आप जीवन में पिछड़ सकते हैं।
ऐसे में हम कुछ टिप्स की बात करेंगे, जिनको अपनाकर आप काम टालने की बुरी आदत से छुटकारा पा सकते हैं।
किसी काम को शुरू करने से पहले ये न सोचें कि उसमें कितना वक्त लगेगा, बस उस काम को ये सोचकर शुरू कर दें कि इसमें 15 मिनट लगेंगे।
ऐसा करने से आप काम को शुरू कर देंगे और फिर काम शुरू होने के बाद उसे पूरा करके ही छोडेंगे।
सबसे कठिन काम सबसे पहले करें, क्योंकि सुबह के वक्त ऊर्जा सबसे ज्यादा होती है और हम फ्रेश फील करते हैं।
अपने काम को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटे, इससे ये काम छोटे लगेंगे। स्टेप बाई स्टेप अपने काम को पूरा करें।
कोई भी काम पूरा होने पर खुद को रिवार्ड दें, जैसे किसी काम के पूरा होने पर आप चॉकलेट या कुछ और खा सकते हैं।
लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com