समय पर करेंगे सारे काम, अपनाएं ये टिप्स


By Amrendra Kumar Yadav18, Jul 2023 01:45 PMjagran.com

काम टालने की आदत

काम टालने की आदत बहुत बुरी होती है। यह आपके जीवन के सभी पहलुओं को प्रभावित करती है।

डेडलाइन पर करें काम

जीवन में सफलता पाने के लिए तय समय पर काम पूरा करना बहुत जरूरी है। काम को टालने से आप जीवन में पिछड़ सकते हैं।

टिप्स

ऐसे में हम कुछ टिप्स की बात करेंगे, जिनको अपनाकर आप काम टालने की बुरी आदत से छुटकारा पा सकते हैं।

15 मिनट्स फार्मूला

किसी काम को शुरू करने से पहले ये न सोचें कि उसमें कितना वक्त लगेगा, बस उस काम को ये सोचकर शुरू कर दें कि इसमें 15 मिनट लगेंगे।

काम करेंगे शुरू

ऐसा करने से आप काम को शुरू कर देंगे और फिर काम शुरू होने के बाद उसे पूरा करके ही छोडेंगे।

दिन की शुरूआत कठिन काम से करें

सबसे कठिन काम सबसे पहले करें, क्योंकि सुबह के वक्त ऊर्जा सबसे ज्यादा होती है और हम फ्रेश फील करते हैं।

छोटे-छोटे हिस्सों में बांटे काम

अपने काम को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटे, इससे ये काम छोटे लगेंगे। स्टेप बाई स्टेप अपने काम को पूरा करें।

खुद को दें रिवार्ड

कोई भी काम पूरा होने पर खुद को रिवार्ड दें, जैसे किसी काम के पूरा होने पर आप चॉकलेट या कुछ और खा सकते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com