अक्सर लोगों की स्किन लूज होने लगती हैं। ऐसे लोगों को चावल के आटे का उपयोग करना चाहिए। आइए जानते हैं कि चावल के आटे से स्किन को टाइट कैसे कर सकते हैं?
खराब लाइफस्टाइल और पोषक तत्वों की कमी के चलते स्किन लूज होने लगती है। इससे लोगों की उम्र भी ज्यादा दिखने लगती है।
इस आटे में एंटीऑक्सीडेंट गुण, विटामिन्स और फोलिक एसिड पाया जाता है। इसे चेहरे पर लगाने से कई समस्याएं दूर होने लगती हैं। इसके साथ ही चेहरे पर निखार भी आने लगता है।
स्किन को टाइट करने के लिए चावल के आटे में गुलाब जल को उपयोग करें। 1 कटोरी में 2 चम्मच चावल का आटा लेकर गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाने से ग्लो बढ़ने लगता है।
एक कटोरी में 2 चम्मच चावल का आटा लेकर 1 चम्मच शहद और कच्चा दूध मिला लें। इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। 10-20 मिनट बाद इसे धो लें। इससे स्किन टाइट होने लगती है।
एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट रखने में फायदेमंद है। इसे चावल के आटे के साथ मिलाकर लगाने से दाग-धब्बे दूर होने लगते हैं।
चावल के आटे के साथ इन चीजों को मिलाकर लगाने से स्किन टाइट होने लगती है। इसके साथ ही चेहरे पर नेचुरल चमक आ जाती है।
अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे की समस्या है तो चावल के आटे के साथ एलोवेरा, गुलाब जल या शहद मिलाकर लगाना चाहिए। इससे दाग-धब्बे दूर होने लगते हैं।
चेहरे को हेल्दी रखने वाली चीजों के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ