चमकती दमकती त्वचा की चाहत सभी को होती है, इसके लिए लोग महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तथा अन्य उपाय करते हैं।
ग्लोइंग स्किन के लिए कुछ घरेलू उपाय भी किए जाते हैं, ये उपाय चेहरे पर निखार लाते हैं, ऐसा ही एक उपाय है कच्चे दूध का। इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर चमक आती है और दाग-धब्बों की शिकायत दूर होती है।
दूध से बना फेस पैक बनाने के लिए आधा कप दूध लें और इसमें एक चम्मच सूजी मिलाएं और ऊपर से चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इन तीनों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें, इसे 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर धुल लें। ऐसा करने से चेहरे पर उपस्थित काले पैच दूर होते हैं।
2 चम्मच दूध में एक चम्मच दूध पाउडर मिलाएं और फिर इसमें थोड़ा सा दही मिलाएं, अच्छे से मिलाने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
इस उपाय को करने से चेहरे पर उपस्थित गंदगी साफ होती है और स्किन ग्लो करती है। इसको धुलने के बाद चेहरे को साफ कपड़े से पोंछकर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
इस फेस पैक को बनाने के लिए कच्चा दूध लें और इसमें मसूर दाल का पाउडर मिलाएं, इसे अच्छे से मिक्स करें और फिर चेहरे पर लगाएं।
इस उपाय को करने से चेहरे पर उपस्थित दाग-धब्बे साफ होते हैं। इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं।
ग्लोइंग स्किन के लिए दूध से बने ये फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं, लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.com