अक्सर लोग अपने बालों को घना और चमकदार बनाने की कोशिश करते हैं। आइए जानते हैं कि बालों में कौन सा तेल लगाने से चमक आ जाती है?
यह तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे गुड़हल के फूल और पत्तों से तैयार किया जा सकता है।
गुड़हल के तेल में विटामिन सी, फाइबर और अमीनो एसिड पाया जाता है। इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होता है।
गुड़हल के तेल को तैयार करने के लिए एक कप नारियल का तेल लें। इसमें कुछ गुड़हल के फूल और पत्तियों को मिलाकर उबाल लें। इसके बाद इसे छानकर तेल तैयार किया सकता है।
बाल धोने के आधा घंटे पहले इस तेल को सिर पर मालिश करना चाहिए। इससे बालों में कालापन आने लगता है।
अगर आपके बाल कड़े से हो गए है तो गुड़हल का तेल लगाना चाहिए। इससे बाल मुलायम होने लगता है। इसके अलावा बाल घने भी होते हैं।
अक्सर लोग बालों के झड़ने की समस्या का सामना करते हैं। इन लोगों के लिए गुड़हल का तेल काफी लाभदायक होता है। इससे बालों को झड़ना बंद होने लगता है।
हफ्ते में 2-3 बार गुड़हल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे बाल घने होने लगते हैं।
लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ