सूखे हुए नींबू फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल


By Amrendra Kumar Yadav15, Feb 2024 11:21 AMjagran.com

नींबू है बहुत फायदेमंद

नींबू हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इसके सेवन से पाचन दुरुस्त रहता है और अन्य समस्याएं कम होती हैं। इसमें पाए जाने वाले तत्व इम्यूनिटी बूस्ट करते हैं।

बहुत काम के हैं सूखे हुए नींबू

कई बार नींबू सूख जाते हैं और ऐसे में लोग उनको फेंक देते हैं, हालांकि ये सूखे हुए नींबू भी बहुत काम के होते हैं। इनको कई तरीके से इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

किचन की सफाई सूखे नींबू से करें

नींबू में एसिडिक तत्व पाए जाते हैं जो साफ-सफाई में काम आ सकते हैं, ऐसे में सूखे हुए नींबूओं का इस्तेमाल किचन की सफाई करने में किया जा सकता है।

चिकने बर्तनों की करें सफाई

कई बार बर्तनों में तेल की वजह से चिकनापन रह जाता है जो आसानी से नहीं जाता है, ऐसे में इसकी सफाई करने के लिए सूख नींबू का इस्तेमाल करें, इससे बर्तनों की चिकनाहट दूर होती है और बर्तन साफ होते हैं।

सूप बनाने में करें सूखे नींबूओं का इस्तेमाल

सूप बनाने में भी सूख नींबूओं का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे सूप का स्वाद बढ़ेगा और सूखे नींबू का इस्तेमाल भी हो जाएगा।

हर्बल टी में कर सकते हैं इस्तेमाल

सूखे हुए नींबूओं का इस्तेमाल हर्बल टी बनाने में कर सकते हैं, इसका इस्तेमाल करने के लिए सूखे हुए नींबू को टुकड़ों में काटकर पानी में डालें और फिर सुबह इसका इस्तेमाल करें।

बना सकते हैं लेमन पील पाउडर

सूखे हुए नींबूओं से लेमन पील पाउडर बना सकते हैं, इस पाउडर का सेवन सेंधा नमक के साथ करने पर गले की खराश दूर होती है।

स्किन केयर में कर सकते हैं इस्तेमाल

सूखे हुए नींबू का इस्तेमाल स्किन केयर में भी कर सकते हैं, लेमन पील पाउडर का इस्तेमाल स्किन के स्क्रब के लिए कर सकते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com