बालों की केयर के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं, इसके लिए महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं।
हालांकि इन सबके बाद भी बाल गिरने और टूटने लगते हैं। ऐसे में बालों की केयर के लिए केले से बना ये हेयर मास्क अपनाया जा सकता है।
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 1 केला, 1 चम्मच शहद, 2 चम्मच दही और 1 चम्मच नारियल तेल की आवश्यकता होगी।
इसे बनाने के लिए सबसे पहले केले को एक कटोरी में तब तक मैश करें जब तक कि उसका चिकना पेस्ट बनकर तैयार न हो जाए।
इसके बाद इसमें शहद, नारियल तेल और दही को मिलाएं और इसे तब तक मिलाते रहें जब तक ये आपस में पूरी तरह से मिल न जाएं।
इसके बाद बालों को हल्का गीला करें, जिससे कि बालों में नमी बनी रहे। इसके बाद इसे बालों पर एप्लाई करें।
इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों तक लगाएं और काफी देर तक इससे मालिश करते रहें।
इसे करीब 1 घंटे तक लगा रहने दें और फिर उसके बाद गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धोएं और फिर शैंपू और कंडीशनर से बालों को धुलें।
लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com