बालों की अच्छी सेहत के लिए ऐसे करें केले के हेयर मास्क का इस्तेमाल


By Amrendra Kumar Yadav29, Oct 2023 06:30 PMjagran.com

बालों की केयर

बालों की केयर के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं, इसके लिए महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं।

केले से बना हेयर मास्क

हालांकि इन सबके बाद भी बाल गिरने और टूटने लगते हैं। ऐसे में बालों की केयर के लिए केले से बना ये हेयर मास्क अपनाया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 1 केला, 1 चम्मच शहद, 2 चम्मच दही और 1 चम्मच नारियल तेल की आवश्यकता होगी।

कैसे बनाएं

इसे बनाने के लिए सबसे पहले केले को एक कटोरी में तब तक मैश करें जब तक कि उसका चिकना पेस्ट बनकर तैयार न हो जाए।

शहद,दही, नारियल तेल मिलाएं

इसके बाद इसमें शहद, नारियल तेल और दही को मिलाएं और इसे तब तक मिलाते रहें जब तक ये आपस में पूरी तरह से मिल न जाएं।

बालों को करें गीला

इसके बाद बालों को हल्का गीला करें, जिससे कि बालों में नमी बनी रहे। इसके बाद इसे बालों पर एप्लाई करें।

जड़ो तक लगाएं

इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों तक लगाएं और काफी देर तक इससे मालिश करते रहें।

अच्छी तरह से धोएं

इसे करीब 1 घंटे तक लगा रहने दें और फिर उसके बाद गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धोएं और फिर शैंपू और कंडीशनर से बालों को धुलें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com