जोड़ों के दर्द से हैं परेशान, ऐसे करें अजवाइन का इस्तेमाल


By Amrendra Kumar Yadav25, Sep 2023 01:15 PMjagran.com

अजवाइन

भारत में मौजूद सभी मसाले खाने में स्वाद बढ़ाने के अलावा सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। अजवाइन ऐसा ही एक मसाला है।

पोषक तत्व

इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे- कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन, फास्फोरस, प्रोटीन आदि।

जोड़ों का दर्द

अक्सर बढ़ती उम्र में लोगों को जोड़ों का दर्द सताने लगता है। जिस वजह से उनको चलने तक में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

कैसे करें अजवाइन का इस्तेमाल

ऐसे में हम आपको अजवाइन के बारे में बताएंगे कि कैसे अजवाइन का इस्तेमाल कर जोड़ों के दर्द से राहत मिल सकती है।

अजवाइन और अदरक

एक गिलास में अजवाइन और अदरक मिलाकर उबालें। इसके बाद ठंडा होने पर इसे पिएं, जोड़ों के दर्द से राहत मिलेगी।

यूरिक एसिड का बढ़ना

घुटनों में दर्द का कारण यूरिक एसिड का बढ़ना होता है। अजवाइन में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो यूरिक एसिड को नियंत्रित रखते हैं।

घुटनों के दर्द से छुटकारा

ऐसे में रोज अजवाइन का इस्तेमाल खाने में किया जा सकता है। इससे घुटनों में सूजन से राहत मिलेगी और दर्द से भी छुटकारा मिलेगा।

अजवाइन के अन्य फायदे

इसके अलावा भी अजवाइन में बहुत से गुण होते हैं जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करते हैं, स्किन के लिए लाभकारी हैं, संक्रमण से बचाते हैं और वजन कम करते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com