ढीले जूतों को तुरंत टाइट कैसे करें?


By Priyam Kumari17, Jun 2025 03:02 PMjagran.com

जूतों को कैसे करें फिट?

कई बार ऐसा होता है कि हम जूतों की दुकान पर जाकर दुकानदार से सिर्फ साइज के हिसाब से खरीद लेते हैं और बाद में पहनने पर यह ढीले निकल जाते हैं।

ढीले जूतों का क्या करें?

जूते ढीले होने पर समझ नहीं आता कि क्या करें और तुरंत कहीं बाहर जाना हो, तो यह हमें मुश्किल में डाल देते हैं।

ढीले जूतों को टाइट करने के टिप्स

अगर आपके पास भी आपका कोई पसंदीदा ऐसा कोई जूता रखा हुआ है, तो इन टिप्स की मदद से तुरंत उन्हें टाइट करके पहन सकते हैं।

टिश्यू पेपर या कॉटन

अगर आपके भी जूते ढीले हो रहे हैं, तो टिश्यू पेपर या कॉटन को अलगे हिस्से में भर दें। ऐसा करने से जूते पैरों में फिट हो जाएंगे।

मोटे मोजे पहनें

अगर आप मोटे या डबल मोजे पहनकर ढीले जूतों को पहनते हैं, तो इससे जूतों को पैरों में सही फिटिंग मिल सकती है।

मोटे इनसोल का इस्तेमाल

जूतों को टाइट करने के लिए मोटे या मेमोरी फोम इनसोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके जूतों के खाली हिस्से को भर देगा।

हील ग्रेप्स

अगर जूता ढीला होने के कारण बार-बार पैरों से फिसल रहा है, तो जूतों में हील ग्रेप्स का इस्तेमाल करें।

रबिंग अल्कोहल

अगर आप रबिंग अल्कोहल को बराबर पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डालकर जूतों में डालते हैं, तो इससे वह थोड़ा स्ट्रेच हो जाएगा।

इन टिप्स की मदद से ढीले जूतों को आसानी से फिट कर सकते हैं। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva