शादी का दिन दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए ही बेहद खास होता है। इस खास पल के लिए वह पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं।
होने वाली दुल्हन अपने आउटफिट से लेकर मेकअप तक के लिए सबसे बेस्ट की तलाश में होती है। वह इस दिन खूबसूरत दिखने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हैं।
कई बार छोटी से छोटी लापरवाही पूरे लुक को बिगाड़ देता है। ऐसे में ब्राइडल लहंगे के साथ ब्लाउज बनवाते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।
वैसे ही ब्राइडल ब्लाउज पर काफी हैवी वर्क होता है। ऐसे में ब्लाउज जितना सिंपल होगा, उतना ही प्यारा लुक आएगा।
ब्राइडल ब्लाउज बनवाते वक्त अपनी बॉडी टाइप की भी ध्यान रखें। कई बार होने वाली दुल्हन ऐसे ब्लाउज डिजाइन बनवा लेती हैं, जो उन पर सूट नहीं करता।
कई बार दुल्हन एक्ट्रेसेज से इंस्पायर होकर ब्लाउज का नेकलाइन काफी डीप बनवा लेती हैं, जिससे उन्हें खुद को असहज महसूस होता है।
खुद की शादी पर शानदार दिखने के लिए खुद नाप देने जाएं। वहीं, हो सके तो ब्लाउज को शादी के दिन से पहले भी ट्राई करके देखें, जिससे आपको उसकी सही फिटिंग का अंदाजा हो सके।
कई बार लोग पैसा बचाने के चक्कर में ब्लाउज की पैडिंग की क्वालिटी पर ध्यान नहीं देते हैं। इसलिए हमेशा पैडिंग की क्वालिटी सही होनी चाहिए।
होने वाली दुल्हन की टिप्स की मदद से सही ब्लाउज बनवा सकती हैं। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुडे़ रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram