ऑफिस में इन 5 वजहों से बनाएं Bestie


By Priyam Kumari17, Jun 2025 11:35 AMjagran.com

ऑफिस लाइफ टिप्स

स्कूल से लेकर कॉलेज के दिनों में हर किसी का कोई न कोई बेस्ट फ्रेंड तो होता ही है, जिससे आप बेधड़क होकर अपनी सारी बातें शेयर कर लेते हैं।

लाइफ में कलीग्स का अहम रोल

वहीं, हम अपनी जिंदगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा अपने वर्कप्लेस में बिताते हैं। हमारे साथ बहुत से लोग काम करते हैं। इतना ही नहीं, साथ काम कर रहे लोगों से हमारी अच्छी बॉन्डिंग भी हो जाती है।

वर्कप्लेस पर दोस्त क्यों जरूरी है?

ऑफिस में कोई बेस्ट फ्रेंड मिल जाए, तो काम का बोझ कम हो जाता है और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वर्कप्लेस पर फ्रेंडशिप क्यों जरूरी है।

काम से जुड़ी बातें आसान से होगी

अगर आपकी तरह ही आपकी बेस्टी भी काम में माहिर है, तो आप काम के दबाव या भड़ास को निकाल सकते हैं। वहीं, एक जगह मिलाकर काम करने के साथ-साथ मजे भी ले सकते हैं।

रेगुलर फ्रेंड से अलग होते हैं ये

हम ज्यादा समय ऑफिस में ही बिताते हैं और ऐसे में हम किसी भी परेशानी को अपने ऑफिस फ्रेंड को बता व सलाह ले सकते हैं।

स्ट्रेस होता है कम

अगर वर्कप्लेस पर अच्छे दोस्त मिल जाएं, तो काम का स्ट्रेप कम हो जाता है। साथ ही, प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े तनाव को भी वह समझता है।

हौसला बढ़ता है

ऑफिस में बेस्ट फ्रेंड इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि वह प्रमोशन या किसी खास प्रोजेक्ट की बात आने पर आपकी काबिलियत और स्किल को बेहतर समझता है।

सच्चा फीडबैक मिलता है

ऑफिस का काम जरूर से ज्यादा या खड़ूस बॉस की पक-पक, अगर इन बातों को सुनने और समझने वाला कोई अच्छा दोस्त हो, तो वह आपको सही राहत दिखाएगा।

ऑफिस लाइफ और कलीग्स से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva