फैशन के दौर में नाखूनों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए महिलाओं को नेल एक्सटेंशन या नेल आर्ट कराना बहुत पसंद आ रहा है।
नेल आर्ट या एक्सटेंशन नाखूनों की खूबसूरत के साथ नाखूनों को पूरी तरह से बदल देता है। इसे कराने के लिए एक बार में हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं। ऐसे में घर आने के बाद यह खराब होने लगती है।
अगर आपके भी घर आने के बाद नाखून खराब हो जाते हैं, तो आइए जानते हैं नेल एक्सटेंशन कराने के बादे नाखूनों की देखभाल कैसे करें।
अगर आप बार-बार हाथों को पानी में डालती हैं, तो यह पानी के संपर्क में आने से नेल आर्ट या एक्सटेंशन जल्दी खराब हो सकता है। इसलिए नाखूनों को पानी और केमिक्लस से बचाएं।
नेल एक्सटेंशन कराने के बाद नाखूनों का ध्यान रखना काफी जरूरी हो जाता है। ऐसे में आप नाखूनों की नमी बनाए रखने के लिए वैसलीन या क्यूटिकल ऑयल लगाएं।
नेल एक्सटेंशन या आर्ट को लंबे समय तक चलाने के लिए टॉप कोट लगाना बहुत जरूरी है। यह नाखूनों को सुरक्षा प्रदान करता है। आप हर 2-3 दिन में हल्की टॉप कोट करें।
नेल एक्सटेंशन कराने के बाद नाखूनों का इस्तेमाल टूल्स की तरह न करें। जैसे टेप निकालना, बोतल खोलना या किसी चीज को खुरना आदि। ऐसा करने से नाखून खराब हो सकते हैं।
अगर आप हमारी बताई गई टिप्स को फॉलो करेंगी, तो आपके नाखूनों की खूबसूरती और सुंदरता हफ्तों तक बनी रहेगी।
फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva