सर्दियों में ऐसे करें होंठों की देखभाल


By Mahak Singh14, Dec 2022 12:03 PMjagran.com

होंठ

ऐसी कई महिलाएं और पुरुष है, जिनके होंठों काफी रूखे होते हैं। होंठों को भी देखभाल की जरूरत होती है।

होंठों की देखभाल

आइए जानते हैं सर्दियों में होंठों की देखभाल कैसे करें।

शहद

फटे होठों को मुलायम और नर्म बनाने के लिए रात को सोने से पहले शहद लगाएं, शहद में हीलिंग पावर ज्यादा होती है, जिससे आपके फटे होंठ जल्दी ठीक हो जाते हैं।

गुलाब जल और ग्लिसरीन

अगर आप मुलायम और गुलाबी होंठ पाना चाहते हैं तो रात को सोने से पहले गुलाब जल और ग्लिसरीन लगाएं।

देसी घी

देसी घी से होठों की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा साथ ही फटे होठों से भी छुटकारा मिलेगा।

मलाई

दूध की मलाई से होंठों की मसाज करें, इससे होंठों का रूखापन खत्म हो जाएगा।