गर्मी के मौसम में आरामदायक कपड़े पहनना हर कोई चाहता है, जिसमें वह स्टाइलिश तो दिखे ही साथ में उन आउटफिट्स को पहनने के बाद गर्मी महसूस नहीं हो।
ऐसे में इस मौसम में हर महिला को कॉटन की कुर्ती पहनना काफी पसंद आता है। अगर आप इसे स्टाइल करने का सही तरीका नहीं जानती हैं, तो आइए जानते हैं कॉटन कुर्ती पहनने के लिए कुछ स्टाइलिंग टिप्स।
गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए कॉटन कुर्ती के साथ जींस स्टाइल करें। एक समय था जब महिलाएं फिट जींस पहनना पसंद करती थी, लेकिन अब वह लूज जींस ऑप्शन में ज्यादा रखती हैं।
अगर आप सूती कुर्ती पहन रही हैं, तो उसके साथ प्लाजो भी कैरी कर सकती हैं। यह गर्मी के सीजन में काफी प्यारा लगेगा और इसमें आरामदायक महसूस भी करेंगी।
जब इंडियन वियर की बात हो और माथे पर बिंदी न लगाई जाए, तो लुक अधूरा सा लगता है। ऐसे में आप कुर्ती के साथ छोटी बिंदी जरूर लगाएं।
अपने कुर्ती को क्लासी और खूबसूरत लुक देने के लिए कानों में झुमके पहनें। गर्मी के मौसम में लड़कियों को ऑक्सीडाइज झुमके ज्यादा पसंद आते हैं।
अगर आपके लंबे बाल है, तो कुर्ती के साथ पोनीटेल, सिंपल बन या मेसी बन बना सकती हैं। कोशिश करें कि गर्मियों में बालों को खुला न रखें।
गर्मी के दिनों में आरामदायक लुक पाने के लिए हील्स की जगह कोल्हापुरी या फ्लैट चप्पल पहनें। यह आपको खूबसूरत लुक देगा।
इन टिप्स की मदद से आप भी कॉटन कुर्ती को खूबसूरत और स्टाइलिश तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva