सर्दियों में अगर आप लुक में वैराइटी चाहती हैं, तो एंकल लेंथ बूट्स को करें अपने वॉर्डरोब में शामिल। जो न सिर्फ सर्दियों में आपको ठंड से बचाते हैं बल्कि देखने में भी काफी स्टाइलिश लगते हैं।
डे आउटिंग, पार्टी या फिर ऑफिस में ड्रेस पहन रही हैं, तो एंकल लेंथ बूट्स पहनकर अपने लुक को करें कंप्लीट। मिनी ड्रेसेज़ पर एंकल लेंथ बूट्स बहुत ज्यादा जंचते हैं।
वैसे तो जनरली लड़कियां मिनी स्कर्ट के साथ लॉन्ग बूट्स पहनना पसंद करती हैं लेकिन इनके साथ एंकल लेंथ बूट्स भी काफी अच्छे लगते हैं।
ड्रेस, स्कर्ट के अलावा आप लैंगिंग्स के साथ भी एंकल बूट्स को टीमअप कर सकती हैं। लैगिंग्स आपको टॉल एंड स्लिम लुक देती है। लैंगिग्स के साथ ओवरसाइज्ड स्वेटर या लैदर जैकेट कैरी कर नजर आएंगी स्टाइलिश।
एंकल बूट्स का कॉम्बिनेशन जीन्स के साथ परफेक्ट लगता है। स्मार्ट एंड स्टाइलिश लुक के लिए जीन्स को नीचे से थोड़ा रोल करें जिससे एंकल बूट्स पूरी तरह से हाइलाइट हो।
बूट्स के साथ आप लॉन्ग स्वेटर या जैकेट और गले में स्टाइलिश मफलर कैरी करें। बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आएंगी।