Beauty Hacks: सेफ्टी पिन से फट गया है ब्लाउज तो ट्राई करें ये 7 हैक्स


By Akshara Verma20, Jan 2025 12:54 PMjagran.com

ब्लाउज ठीक करने के 7 हैक्स

ब्लाउज साड़ी की सुंदरता में चार चांद लगाता है। लेकिन क्या आपका ब्लाउज सेफ्टी पिन लगाते हुए फट गया है, तो चिंता न करें जल्दी ठीक करने के लिए हमारे बताए गए इन 7 हैक्स का इस्तेमाल करें।

फैब्रिक ग्लू

अगर आपके पास फटे हुए ब्लाउज को सिलने का टाइम नहीं है, तब फैब्रिक गोंद का इस्तेमाल करें। यह बिना किसी निशान छोड़े ब्लाउज को मजबूती से जोड़ता है।

फ्यूजिंग पेपर

आप ब्लाउज के फटे हुए हिस्से को फ्यूजिंग पेपर से भी ठीक कर सकती हैं। इसे फटी हुई जगह पर लगाए और हल्की गर्म प्रेस से इस पैच को जोड़े।

ब्रोच का इस्तेमाल करें

अगर शादी या फंक्शन में आपका ब्लाउज हल्का सा फट जाए, तो आप ब्रोच से छुपा सकती हैं। यह आउटफिट को स्टाइलिश के साथ-साथ अट्रैक्टिव भी बनाएगा।

सिलाई मशीन का करें इस्तेमाल

अगर आप अपने ब्लाउज के फटे हुए हिस्से को अच्छे से जोड़ना चाहती हैं, तो सिलाई मशीन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ब्लाउज को सही करने के लिए मजबूत सिलाई करें।

फोल्ड और स्टिच

अगर आपका ब्लाउज सिर्फ हल्का सा फटा है, तो उस हिस्से को फोल्ड करें और हाथों से उस जगह पर सिलाई करें। यह एक जल्दी और आसान तरीका है, जो आपके ब्लाउज के फैब्रिक को बिना खराब करे ही जल्दी ठीक कर देगा।

छोटे कपड़े का करें इस्तेमाल

अगर सेफ्टी पिन की वजह से आपका ब्लाउज फट गया है, तो ठीक करने के लिए आप एक छोटा सा कपड़ा लेकर उसे फटी हुई जगह पर लगा कर मशीन से सिलाई कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका ब्लाउज पहले जैसा हो जाएगा।

दुप्पटे से करें कवर

अगर शादी या फंक्शन में आपका ब्लाउज हल्का सा फट जाए, तो उसको कवर करने के साड़ी के दुपट्टे का इस्तेमाल करें। साथ ही, आप दुप्पटे के हैवी बॉर्डर का भी यूज कर सकती हैं।

अगर आपका ब्लाउज सेफ्टी पिन से फट गया है, तो आप हमारे बताए गए इन 7 हैक्स को जरूर ट्राई करें। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: FreePik