बदलते मौसम में ऐसे रखें खुद का ख्याल


By Farhan Khan03, Feb 2024 11:37 AMjagran.com

ऐसे रखें खुद को सेहतमंद

आज हम आपको बताएंगे कि लगातार ठंड और बदलते मौसम में आप खुद को सेहतमंद कैसे रख सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

नियमित योगाभ्यास करें

फेफड़ों की मजबूती के लिए नियमित योगाभ्यास करें। गहरी सांस लेना व अनुलोम-विलोम फेफड़ों की सेहत के लिए कारगर है।

टहले और दौड़ लगाएं

नियमित टहलने, दौड़ने या तैराकी करने से फेफड़ों को स्वस्थ रखने में अधिक मदद मिलती है। आप भी ऐसा जरूर करें।

खानपान पर कंट्रोल रखें

अपनी जीवनशैली को शिथिल बनाने के बजाय सक्रिय बनाएं। वजन नियंत्रित रखने के लिए खानपान को संतुलित रखें। मोटापा बढ़ने से सांस की तकलीफ भी बढ़ती है।

दवा खाएं

अगर आप बदलते मौसम में सांस की तकलीफ से परेशान हो जाते हैं तो उस अवधि में नियमित दवा की खुराक बढ़ा दें। हालांकि ऐसा चिकित्सकीय परामर्श से ही करें।

न्यूमोनिया और फ्लू की वैक्सीन लगवाएं

तकलीफ से बचने और इसे बढ़ने से रोकने के लिए निमोनिया और फ्लू की वैक्सीन एक बेहतर उपाय है। अगर आप इस तकलीफ से जूझ रहे हैं तो ये उपाय जरूर अपनाएं।

फेफड़े संबंधी परेशानी पर ध्यान दें

दिल की बीमारी के प्रति जितनी सजगता होती है, उतनी फेफड़े संबंधी परेशानी को लोग महत्व नहीं देते। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com