अक्सर लोग पैसा कमाते तो बहुत हैं, लेकिन ऐसे लोग पैसों की बचत नहीं कर पाते हैं। सेलरी का अधिकतर हिस्सा यूं ही खरीदारी, पार्टी आदि में खर्च हो जाते हैं।
ऐसे में बचत नहीं हो पाती है और जरूरत पड़ने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कुछ टिप्स को अपनाना चाहिए, जिससे बचत हो सके।
बच्चों में शुरू से ही यह आदत डालें कि कैसे पैसे खर्च करने हैं, क्या जरूरी है और कहां पर वे बेवजह पैसे खर्च कर रहे हैं। ये आदत सभी को अपनानी चाहिए। इकोनॉमिक नॉलेज बढ़ाने के लिए वर्कशॉप या इकोनॉमिक किताबों को पढ़कर एप्लाई किया जा सकता है।
अधिकतर लोग किसी भी तरह का बजट नहीं बनाते और जहां मर्जी वहां खर्च करते रहते हैं, ऐसे में उनको पैसों की कमी होने लगती है। इसलिए जरूरी है कि महीने भर का बजट जरूर बनाएं कि कहां पर कितना पैसा खर्च करना है।
पैसों को सेविंग करने की आदत डालें चाहे महीने में थोड़ी ही राशि क्यों न बचाएं। ये पैसे जरूरत पड़ने पर बहुत काम आते हैं और सेविंग की आदत बनती है।
पैसों को सही से खर्च करने के लिए कुछ तरह के फंड बनाएं जैसे इमरजेंसी फंड बनाएं और उसमें कुछ पैसे रखें जो किसी भी प्रकार की इमरजेंसी पड़ने पर काम आ सके।
पैसों की सेविंग के बाद उन्हें निवेश कहां करें, जिससे ज्यादा रिटर्न मिल सके। इसकी जांच करें और चाहें तो किसी एक्सपर्ट से भी इस विषय पर राय ले सकते हैं, इसके बाद इनवेस्ट करें।
आमदनी और खर्चों को नोट करते रहें और समय-समय पर उनकी समीक्षा करते रहें कि कहां पर कितने पैसे खर्च हो रहे हैं।
लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com