कम सैलरी में ऐसे करें बड़ी बचत


By Amrendra Kumar Yadav08, Apr 2024 05:51 PMjagran.com

लोगों की शिकायत

अधिकतर लोगों की शिकायत रहती है कि उनकी सैलरी बहुत कम है, जिस वजह से वो बचत नहीं कर पाते। हालांकि यह बात पूरी तरह सही नहीं है।

नहीं कर पाएंगे सेविंग

अगर सेविंग्स को लेकर यही एटिट्यूड रहा तो आप कभी सेविंग्स नहीं कर पाएंगे। ऐसे में कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जिनको अपनाकर कम सैलरी में भी बचत कर सकते हैं।

छोटी बचत करें

अगर आपकी सैलरी कम है तो इसे सेव करने की कोशिश करें क्योंकि कहा जाता है कि बूंद बूंद से सागर भरता है।

निवेश की शुरुआत

ऐसे में छोटी छोटी जो भी बचत करेंगे वह, फ्यूचर में आपके बहुत काम आने वाली है। इन पैसों को कहीं बेहतर रिटर्न के लिए इन्वेस्ट भी कर सकते हैं।

बनाएं बजट

अधिकतर लोग महीने का बजट नहीं बनाते हैं और यूंही खर्च करते रहते हैं, ऐसे लोगों को आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि महीने का बजट बनाएं।

पैसे की होगी बचत

जब बजट के अनुरूप पैसा खर्च करेंगे तो महीने के आखिर में आपके पास कुछ पैसा बचेगा, जिससे सेविंग कर कहीं इन्वेस्ट कर सकते हैं।

फिजूलखर्ची से रहें दूर

अधिकतर लोग जब कमाने लगते हैं तो बिना सोचे समझे पैसा खर्च करने लगते हैं, बिना जरूरी चीजों की खरीदारी करने लगते हैं और इस वजह से पैसा नहीं बचता है।

इन्वेस्टमेंट करना सीखें

वहीं आपको इन्वेस्टमेंट के नए ऑप्शन्स भी तलाशने चाहिए जहां पर थोड़ी रकम भी इन्वेस्ट कर सकें, जिससे कुछ बेहतर रिटर्न मिल सके।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com