कुछ कपड़ों से ऐसा लगाव होता है, जिसके पुराने होने पर भी फेंकने का मन नहीं करता है। ऐसे में घर में मौजूद हर एक चीज को आप ढेर सारे तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपकी अलमारी आपके पुराने सूट से भरी हुई है, तो उन्हें फेंके नहीं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि पुराने सूट को कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपका कोई सूट पुराना हो गया है, जिसे आप पहनना पसंद नहीं करती हैं। ऐसे में कुर्ती से ब्लाउज बनवा सकती हैं। वहीं, अगर सूट टाइट होता है, तो साइड चैन लगाकर यूज कर सकती हैं।
पुराने सूट के दुपट्टे को भी आप इस्तेमाल में ला सकती हैं। इसलिए आप दुपट्टे से जैकेट बनाकर नया लुक पा सकती हैं। दूसरी तरफ, दुपट्टे से श्रग भी बनाया जा सकता है।
अगर आपके सूट के नीचे बॉर्डर है, तो उससे ड्रेस या साड़ी के लिए बेल्ट बना सकती हैं। इससे आपका मॉडर्न और स्टाइलिश नजर आएंगी।
आप अपने पुराने सूट से घर के लिए पायदान भी बना सकती हैं। इसके लिए आप 3-4 सूट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
पुराने सूट या खराब सूट से आप घर की सफाई भी कर सकती हैं। सफाई करने के लिए सही कपड़ा मिलना आसान नहीं होता है।
अगर आपके पास भी कोई पुराना सूट है, तो उसे फेंकने की बजाय इन टिप्स की मदद से रियूज कर सकती हैं। यह आपके घर के कामों में भी मदद कर सकता है।
फैशन हैक्स से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva & Instagram