कच्चे दूध से टैनिंग कैसे दूर करें?


By Akshara Verma06, May 2025 02:00 PMjagran.com

कच्चे दूध से टैनिंग करें कम

गर्मियों में तेज धूप से स्किन पर टैनिंग हो जाती है, जिसके कारण स्किन पर जलन और रंग में कालापन आ जाता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहें हैं, तो कच्चे दूध में ये चीजें मिलाकर इस्तेमाल करें।

कच्चा दूध और बेसन

सूरज से हुई स्किन पर टैनिंग को दूर करने के लिए आप कच्चे दूध में बेसन मिलाकर लगाएं। दूध त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। साथ ही, बेसन डेड स्किन सेल्स में कमी लाता है।

कैसे बनाएं पैक

आप दूध और बेसन के फेस पैक को बनाने के लिए 1 कटोरी में 2 चम्मच दूध और 1 चम्मच बेसन लीजिए। फिर, इन्हें अच्छे से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।

कच्चा दूध और शहद

कच्चा दूध चेहरे को चमका देता है। साथ ही, शहद स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ टैनिंग में भी कमी लाता है।

कैसे बनाएं पैक

इस पैक को बनाने के लिए आप 2 चम्मच कच्चे दूध में 1 चम्मच शहद डालकर मिलाएं। फिर, इस पेस्ट को करीब 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें।

कच्चा दूध और नींबू

स्किन से टैनिंग को दूर करने के लिए आप कच्चे दूध में नींबू मिलकर जरूर लगाएं। नींबू में मौजूद ब्लीचिंग और विटामिन सी के गुण टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं।

कैसे बनाएं पैक

टैनिंग में कमी लाने के साथ साथ चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए आप 1 चम्मच कच्चे दूध में कुछ बूंदे नींबू की डालें। फिर, 10 मिनट तक पेस्ट को चेहरे पर लगाकर गुनगुने पानी से धो लें।

कच्चा दूध और हल्दी

कच्चा दूध और हल्दी का फेस पैक टैनिंग को कम करने के लिए एक अच्छा पैक माना जाता है। हल्दी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण त्वचा से डैमेज सेल्स को हटाने में मदद करता है।

कैसे बनाएं ये पैक

हाथ पैरों से टैनिंग को कम करने के लिए आप हल्दी और कच्चे दूध का पैक लगाएं। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच दूध में चुटकी भर हल्दी डालें। फिर,15-20 मिनट तक हल्के हाथों से मसले और ठंडे पानी से साफ करलें।

चेहरे के साथ हाथ-पैरों से टैनिंग को कम करने के लिए आप कच्चे दूध के साथ इन चीजों को मिलकर लगा सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik