गर्मियों में कपड़ों से पसीने के दाग कैसे छुड़ाएं?


By Priyam Kumari30, Apr 2025 06:00 PMjagran.com

कपड़ों पर पसीने के दाग से हैं परेशान?

गर्मी का मौसम आते ही तेज धूप और उमस की वजह से पसीने की समस्या बढ़ जाती है। पसीना आना एक प्राकृतिक क्रिया है, लेकिन इससे न केवल शरीर से बदबू आती है, बल्कि कपड़ों पर भी दाग ​​पड़ जाते हैं।

कपड़े पर पसीने का दाग लगने पर क्या करें?

पसीने के कारण जब पसंदीदा कपड़ों पर पीले या सफेद दाग लग जाता है, तब बहुत गुस्सा भी आता है। ऐसे में कपड़ों की खूबसूरत पर दाग लग जाता है।

कपड़ों से दाग हटाने के लिए नुस्खे

अगर आप कपड़ों पर पसीने के दाग लगने के कारण पहनने से बचते हैं, तो इन घरेलू उपायों की मदद से कपड़ों को नया और स्टेनफ्री बना सकते हैं।

नींबू का रस

अपने कपड़ों से पसीने का दाग हटाने के लिए दाग पर नींबू का रस अच्छी तरह लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से कपड़ा पहले जैसे हो जाएगा।

बेकिंग सोडा

कपड़ों पर पसीने का दाग रह जाने पर 2 चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर दाग पर पेस्ट को लगाएं। फिर 30 मिनट तक सूखने देने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर धो लें।

नमक और पानी

नमक पसीने के दाग को गायब करने के लिए बेहतरीन उपाय है। इसके लिए आप एक बड़े चम्मच नमक में गुनगुन पानी मिलाएं और इस घोल में कपड़े को अच्छी तरह से भिगो दें।

सफेद सिरका

अगर आपके कपड़ों पर पसीने का दाग रह गया है, तो सफेद सिरका की मदद ले सकते हैं। इसके लिए सफेद सिरका में दाग वाले हिस्से को डालकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से दाग को रगड़कर साफ कर लें।

टूथपेस्ट लगाएं

टूथपेस्ट सिर्फ दांतों को ही नहीं, बल्कि अन्य चीजों में भी कारगार है। आप इसका इस्तेमाल पसीने के दाग वाले हिस्से पर लगाकर साफ कर सकते हैं।

इन टिप्स की मदद से आप पसीने के दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva