साड़ी पहनना भारतीय परंपरा और खूबसूरती का प्रतीक है, लेकिन की बार दाग-धब्बों के कारण साड़ी खराब हो सकती है। सुंदर या फेवरेट साड़ी में तेल, हल्दी और जिद्दी दाग लग जाए तो इससे छुटकारा पाना मुश्किल हो सकते हैं। हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स लाए हैं, जो आपकी साड़ी को नए जैसा चमका देंगे।
हल्दी और तेल का दाग साड़ी पर खाना खाते टाइम लग जाता है , जिससे साड़ी खराब हो जाती है। इसे हटाने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू का रस लगाएं। इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और हल्के हाथों से रगड़े। बाद में साड़ी को गुनगुने पानी से धो लें।
पसीने के दाग साड़ी के कॉलर और अंडरआर्म्स पर पीले और गंदे नजर आते हैं, उनको हटाने के लिए सिरका और पानी को बराबर मिलाएं और दाग पर लगाएं। थोड़ी देर के बाद इसे किसी माइल्ड डिटर्जेंट से धो लें।
कॉफी या चाय के दाग को साफ करने के लिए इसपर दाह पर ठंडा पानी डालें और फिर सिरका और डिशवॉशिंग लिक्विड का मिक्सचर लगाएं। थोड़ी देर के बाद साड़ी को हल्के हाथों से साफ करलें।
खून के दाग साड़ी से हटाने के लिए ठंडे पानी का उपाय सबसे सही है। दाह पर ठंडा पानी डालें और फिर साबुन लगाकर हल्के हाथों से रगड़े। अगर दाग ज्यादा जिद्दी हो तो हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल करें।
साड़ी से इंक के दाग हटाने के लिए अल्कोहल या हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। दाग पर इसे लगाएं और सूखने दें, फिर गुनगुने पानी से धोएं। ध्यान रहे कि इसे कलरफुल साड़ी पर टेस्ट करके इस्तेमाल किया जाए।
चॉकलेट का दाग हटाने के लिए डिशवॉशिंग लिक्विड और बेकिंग सोडा का पेस्ट बना लें। इसको दाग पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर हल्के हाथों से धो लें। इससे जिद्दी दागों को हटाना आसान हो जाता है।
साड़ी से जिद्दी दाग हटाने के ये घरेलू हैक्स न केवल आपकी साड़ी को चमकाएंगे बल्कि यह साड़ी को लोंग्लास्टिंग और नया बनाए रखेंगे।