Cleaning Hack: सिल्क साड़ी पर लगे दाग कैसे हटाएं?


By Akshara Verma29, Jan 2025 01:22 PMjagran.com

7 टिप्स से हटाए सिल्क साड़ी के दाग

सिल्क साड़ी की खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं, लेकिन इसे पहनते वक्त दाग लग जाना आम बात है। अगर आपकी साड़ी पर भी दाग लग गए हैं, तो चिंता न करें आप ड्राई क्लीनिंग की जगह हमारे बताए गए इन टिप्स को जरूर ट्राई करें।

तुरंत सफाई करें

अगर आपकी साड़ी पर दाग लग गया हैं, तो उसे तुरंत साफ करना चाहिए। यह सबसे अच्छा तरीका होता है। आप टिश्यू की मदद से हल्के से दाग को भी जल्दी साफ करें, ताकि आपकी साड़ी एकदम नई जैसे चमके।

हल्का साबुन और ठंडा पानी

एक गिलास ठंडे पानी में थोड़ा सा हल्का साबुन डालें और एक मुलायम कपड़े से साड़ी के दाग वाली जगह को धीरे-धीरे रगड़ें। रगड़ते हुए बस

गुलाब जल का इस्तेमाल करें

गुलाब जल में नेचुरल क्लीनिंग गुण होते हैं, जो आपकी सिल्क की साड़ी पर से जल्दी दाग हटाने में मदद करते है। आप एक कपड़े में गुलाब जल लें और हल्के हाथों से दाग पर लगाएं। फिर, 10 मिनट बाद साड़ी को ठंडे पानी से धो लें।

आलू का रस

आलू के रस में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो दाग को हल्का करने में मदद करते हैं। आलू को काटकर उसके रस को निकाले और दाग पर लगाएं। फिर, थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से साड़ी को धो लें।

माइल्ड शैंपू का करें इस्तेमाल

अगर आपकी साड़ी पर तेल का दाग लग जाए, तो उसे हटाने के लिए शैंपू का इस्तेमाल करें। शैंपू की कुछ बूंदें एक कपड़े में डालें और धीरे-धीरे उंगलियों से दाग पर लगाएं। फिर साड़ी को ठंडे पानी से धो लें।

सूखने का सही तरीका

दाग को साफ करने के बाद साड़ी को सूखाना सबसे जरूरी होता है। साड़ी को धोने के बाद तार पर सीधा न लटकाएं क्योंकि इससे कपड़ा जल्दी खिंच सकता है और खराब हो सकती है। इसे हमेशा एक साफ तौलिए पर फैलाकर ही हवा में सूखाना चाहिए।

सफेद टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल

दाग हटाने के लिए टूथपेस्ट सबसे बेस्ट ऑप्शन है। दाग वाले हिस्से को पानी से गीला करें और टूथपेस्ट को अच्छे से लगाएं। फिर, कुछ देर बाद ठंडे पानी से साफ कर लें।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: FreePik