पैरों से चप्पल के निशान कैसे हटाएं?


By Priyam Kumari24, May 2025 06:00 PMjagran.com

पैरों की टैनिंग कैसे हटाएं?

गर्मी के मौसम में चप्पल पहनकर बाहर निकलने पर पैरों पर टैनिंग हो जाती है। धूप से त्वचा झुलसती है, तो पैरों पर कालापन नजर आने लगता है।

पैरों के कालेपन हटाने के लिए नुस्खे

पैर के काले धब्बों से परेशान हैं, तो इन घरेलू उपायों की मदद से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं।

नींबू और चीनी

अगर आपके पैरों पर चप्पल के निशान आ गए हैं, तो नींबू और चीनी का स्क्रब बनाकर इस्तेमाल करें। यह काले धब्बे को हटाने के लिए बेहतरीन नुस्खा है।

बेकिंग सोडा

पैरों की टैनिंग को दूर करने के लिए गुनगुने पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करके धब्बों पर अप्लाई करें। ऐसा करने से पैरों का कालापन दूर हो जाएगा।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप इसका इस्तेमाल पैरों पर आए चप्पल के निशानों को भी छुटकारा पा सकते हैं।

शहद लगाएं

पैर के काले धब्बों की समस्या को दूर करने के लिए आप शहद का यूज कर सकते हैं। यह डेड स्किन और त्वचा को निखारने में मदद करेगा।

नारियल तेल

नारियल तेल त्वचा के लिए बेहद बेहतरीन होता है। अगर आपके पैरों पर टैनिंग आ गई है, तो नारियल तेल का इस्तेमाल करें।

एप्पल विनेगर

पैर पर दिखाई देने वाले दाग-धब्बों को दूर करने के लिए एप्पल विनेगर की मदद ले सकते हैं। इसमें मौजूद एसिटिक एसिड पैर की टैनिंग को खत्म करता है।

इन घरेलू नुस्खों की मदद से पैर के कालेपन को दूर कर सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva