हर कोई अपनी स्किन को अच्छा बनाने की कोशिश करता है। वहीं स्किन पर चिपचिपापन आने लगता है। आइए जानते हैं कि स्किन से चिपचिपेपन को कैसे दूर करना चाहिए?
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो स्किन पर हैवी प्रोडक्ट्स लगाने से बचना चाहिए। ऐसा करने से चेहरे पर चिपचिपाहट होने लगती है।
स्किन से चिपचिपापन हटाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें हेल्दी मिलाकर लगाने से स्किन चमकदार होने लगती है।
शहद और हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होता है। दोनों को एक साथ लगाने से ऑयली स्किन से छुटकारा मिलता है।
गुलाब जल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे स्किन पर लगाने से चिपचिपापन दूर होने लगता है।
मुल्तानी मिट्टी फेस के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इसमे गुलाब जल मिलाकर लगाने से चेहरा चिपचिपा नहीं होता है।
बेसन और दही को मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें। इसे रोजाना 10-15 मिनट तक फेस पर लगाए रहने से चिपचिपापन दूर होता है।
चेहरे पर नीम और हेल्दी का फेस पैक लगाने से चिपचिपेपन से छुटकारा मिलता है। इसे हफ्ते में 2-3 बार जरूर लगाएं।
लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ