बरसात के मौसम में स्किन को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी होता है। इस मौसम में बारिश में भीगने पर स्किन प्रोब्लम का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में खुजली की समस्या उत्पन्न हो जाती है। आइए जानते हैं कि इसे दूर करने के लिए क्या उपाय करने चाहिए?
बरसात के मौसम में नमी होने से स्किन पर बैक्टीरिया उत्पन्न होने लगते हैं। यह बैक्टीरिया स्किन पर खुजली जैसी समस्या उत्पन्न कर देती हैं।
नारियल के तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है। यह स्किन को संक्रमण होने से बचाता है। इसे खुजली वाले हिस्से में लगाना चाहिए।
नीम एक औषधिय पौधा है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगस का गुण होता है। इसे पानी में उबालकर ठंडा करके नहाने से खुजली की समस्या दूर होती है।
एलोवेरा स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें पाया जाने वाला एंटी-बैक्टीरियल गुण संक्रमण से शरीर की रक्षा करता है।
स्किन के लिए चंदन काफी फायदेमंद होता है। इसे खुजली वाले स्थान पर लगाने से आराम मिलता है। गुलाब जल के साथ इसका पेस्ट बनाकर भी लगाया जा सकता है।
बरसात के मौसम में खुजली की समस्या को दूर करने के लिए पानी में नींबू मिलाकर नहाएं। ऐसा करने से स्किन भी संक्रमणमुक्त रहती है।
बेकिंग सोडा में नीबूं मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे खुजली वाले स्थान पर लगाकर लगभग 10 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद स्किन को धुल लें। ऐसा करने से खुजली से आराम मिलता है।
लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ