हर कोई साफ, चमकदार और निखरी त्वचा चाहता है। लेकिन कई ऐसे कारण होते हैं, जिनके कारण लोगों को मनचाही त्वचा नहीं मिल पाती है। खासतौर पर मुंहासे और काले धब्बे शरीर की पूरी खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं।
अगर आप अपने शरीर पर काले धब्बों से परेशान हैं और इससे जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इन घरेलू उपायों की मदद से राहत पा सकते हैं।
एलोवेरा में एंटी-इन्फ्लेमेटरी और हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। यह डार्क स्पॉट्स को हल्का करने के साथ-साथ त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। सोने से पहले प्रभावित हिस्से पर ताजा एलोवेरा जेल लगाएं।
नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं। काले धब्बों पर रोजाना कुछ मिनट के लिए नींबू का रस लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे त्वचा का रंग समान होता है और धब्बे धीरे-धीरे हल्के पड़ने लगते हैं।
दही में लैक्टिक एसिड होता है जो डेड स्किन हटाता है, जबकि बेसन स्किन टोन को सुधारता है। दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और धब्बों पर लगाएं। इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन ग्लो करने लगेगी।
टमाटर में मौजूद लाइकोपीन पिगमेंटेशन को कम करता है। यह त्वचा की रंगत को समान करता है और सन टैन को भी मिटाता है। रोजाना टमाटर का रस कॉटन से लगाकर 10 मिनट बाद धोएं।
आलू में एंजाइम्स और स्टार्च होते हैं जो स्किन को नेचुरली ब्राइट करते हैं। कटे हुए आलू से धब्बों पर हल्के से रगड़ें या उसका रस लगाएं। यह त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करता है।
विटामिन E त्वचा की डैमेज सेल्स को रिपेयर करता है। कुछ बूंदें तेल की लेकर धब्बों पर हल्के हाथों से मसाज करें। रातभर लगा रहने दें। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
सूरज की रोशनी में निकलते वक्त हमेशा सनस्क्रीन लगाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva