कपड़ों से सिकुड़न हटाने के लिए प्रेस का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। ऐसे में लगातार प्रेस होने और कपड़े के फैब्रिक बॉटम में चिपक जाना आम बात है।
कपड़े प्रेस करने वाली आयरन समय के साथ जली हुई गंदगी और दाग-धब्बों से खराब दिखने लगती है। साथ ही, कई बार यह गंदगी दूसरे कपड़ों में भी चिपक जाती है, जिससे कपड़े गंदे हो जाते हैं।
अगर आपके प्रेस का बॉटम भी काली और चिपचिपी हो गई है, तो घर पर ही कुछ नुस्खों से आसानी से चमका सकते हैं। आइए जानते हैं एक मिनट में आयरन के जिद्दी दागों को कैसे साफ करें।
प्रेस के बॉटम में लगे जिद्दी दाग-धब्बों को साफ करने के लिए सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में गुनगुन सिरका और 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करके कपड़े की मदद से दाग पर लगाएं। ऐसा करने से आसानी से दाग गायब हो जाएंगे।
हर घर में टूथपेस्ट तो जरूर होता है। आप आयरन के जले दागों को साफ करने के लिए टूथपेस्ट को मुलायम कपड़े की मदद से रगड़ें। ऐसा करने से आयरन चमक जाएगा।
प्रेस पर जमी और जली हुई गंदगी को साफ करके लिए आयरन को हल्का गर्म करें। इसके बाद अखबार पर मोटा नमक डालकर आयरन को पेपर पर घुमाएं। ऐसा करने से आप अपने आयरन के जिद्दी दाग-धब्बे साफ कर सकते हैं।
अगर आपकी आयरन बॉटम से जल गया है और उस पर गहरे निशान आ गए हैं, तो आयरन को हल्का गर्म करके उस पर मोमबत्ती को रगड़ें। मोमबत्ती पिघलाकर दाग के निशानों का हटा देगी।
नींबू और बेकिंग सोडा से भी जली हुई आयरन के दाग को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आधे नींबू में बेकिंग सोडा मिक्स करके दाग पर लगाएं, फिर इसे साफ कर लें।
प्रेस के निचले हिस्से को साफ करने के लिए आप इन घरेलू उपायों को जरूर ट्राई करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva