चांदी का घरों में खूब इस्तेमाल होता है। चांदी की ज्वेलरी के साथ घर में चांदी के बर्तन और भगवान की मूर्तियां भी होती हैं। लेकिन समय के साथ चांदी काली पड़ने लगती हैं।
आपने देखा होगी कि ज्यादातर चांदी की चीजें सही देखभाल न होने के कारण काली होने लगती हैं। अगर आपके भी चांदी के बर्तन या गहने काले पड़ गए हैं, तो इन टिप्स की मदद से साफ कर सकते हैं।
चांदी को हल्के साबुन और गुनगुने पानी में धोएं। मुलायम ब्रश या कपड़े से धीरे-धीरे रगड़ें। इसके बाद सूखे और साफ कपड़े से पोंछ दें।
बेकिंग सोडा और पानी की पेस्ट बनाकर चांदी पर हल्के हाथ से रगड़ें। कुछ मिनट बाद ठंडे पानी से धोकर सूखा लें। यह तरीका कालापन दूर करने में बेहद कारगर है।
थोड़ा सा नींबू का रस और नमक मिलाकर पेस्ट बनाएं। इससे चांदी पर जमा कालापन धीरे-धीरे हट जाता है और चमक वापस आती है।
एक बर्तन में पानी डालें, उसमें नमक और एल्युमिनियम फॉइल रखें। चांदी के गहने या बर्तन डालें। कुछ मिनट में कालापन दूर हो जाएगा और चांदी फिर से चमकने लगेगी।
चांदी को साफ करने के बाद हल्का सा ब्यूटी क्रेम या वैक्स लगाएं। यह ऑक्सीकरण को कम करता है और कालापन देर तक नहीं आता।
सफाई को अपनी आदत बनाएं। नियमित रूप से चांदी को साफ करने से यह हमेशा चमकती रहती है और कालापन नहीं आता।
ये आसान घरेलू तरीके चांदी के कालापन को तुरंत दूर करते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva