अच्छी नींद के लिए सोने से पहले खुद को करें रिलैक्स


By Amrendra Kumar Yadav18, Jul 2023 05:06 PMjagran.com

अच्छी नींद

हमारे स्वस्थ शरीर के लिए बेहतर नींद बहुत जरूरी है। जब हम पर्याप्त नींद लेते हैं तो हमारी बॉडी रिलैक्स रहती है।

कम नींद से परेशानी

वहीं रात में नींद पूरी न हो पाने की वजह से आप दिनभर चिढ़चिढ़ा महसूस करते हैं और किसी भी काम में मन नहीं लगता।

अच्छी नींद के लिए टिप्स

ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बात करेंगे जो आपको नींद से पहले अपनानी चाहिए जिससे कि आपको बेहतर नींद आ सके।

गुनगुने पानी से धुलें पैर

सोने से पहले थोड़ा पानी गुनगुना करें और फिर इस पानी में पैरों को थोड़ी देर के लिए भिगोएं। इससे थकावट दूर होती है और नींद अच्छी आएगी।

हाथ-पैर धुलें

सोने जाने से पहले हाथ-पैर धुलें। ऐसा करने से बॉडी रिलैक्स होती है और नींद अच्छी आती है।

मुंह धुलें

सोने से पहले एक बार मुंह अच्छे से धो लें। आंखों की विशेष रूप से सफाई करें, क्योंकि दिनभर की धूल, मिट्टी के बाद आंखों में परेशानी होती है। धुलने के बाद आंखें एक्टिव होती हैं।

ब्रीदिंग एक्सरसाइज

रात में सोने से पहले कुछ देर के लिए ध्यान लगाने और ब्रीदिंग करने से आपको नींद अच्छी आएगी।

हल्का म्यूजिक सुनें

रात में सोने से पहले थोड़ी देर म्यूजिक सुनना भी अच्छी नींद के लिए बेहतर हो सकता है। सोने से पहले हल्का म्यूजिक सुनें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com