पिंपल्स के निशान कर रहे हैं परेशान, ट्राई करें गुलाब जल और ऑलिव ऑयल


By Akshara Verma08, Feb 2025 11:00 AMjagran.com

पिंपल्स के निशान को कैसे करें कम?

क्या आप चेहरे पर होने वाले पिंपल्स से बेहद परेशान हो चुकी हैं? अगर हां, तो आज हम आपके लिए 2 ऐसे नेचुरल पैक लेकर आए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आपकी त्वचा को ग्लोइंग बना सकती हैं।

ऑलिव ऑयल, नीम और शहद

नीम की पत्तियां त्वचा के लिए बेहद लाभदायक होती है। साथ ही, शहद चेहरे को ठंडक प्रदान करता है। इस पैक की सहायता से आपके चेहरे से पिंपल कम होने में मदद करेगा।

सामग्री लीजिए

- नीम की पत्तियां (1 चम्मच पिसी हुई) - ऑलिव ऑयल - 1 चम्मच - शहद - 1 चम्मच

पैक बनाने की विधि

पिंपल को पैक से कम करने के लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें। पेस्ट में शहद और ऑलिव ऑयल को डालकर अच्छे से मिलाएं। फिर पैक को मुंह पर 15-20 लगाकर साफ पानी से धो लें।

गुलाब जल और उड़द दाल

गुलाब जल चेहरे को हाइड्रेट के साथ-साथ ग्लोइंग और अट्रैक्टिव बनाता है। आप गुलाब जल में उड़द दाल को मिलकर पैक बनाएं।

सामग्री लीजिए

- गुलाब जल (2 चम्मच) - एलोवेरा जेल (1 चम्मच) - उड़द दाल (2 चम्मच पिसी हुई)

पैक बनाने की विधि

एक कटोरी में उड़द दाल करीब आधे घंटे के लिए पानी में डालकर भिगो दें। कुछ देर बाद दाल को मिक्सी में अच्छे से बारीक पीस लीजिए। पेस्ट को असरदार बनाने के लिए इसमें गुलाब जल और एलोवेरा जेल को डालकर अच्छे से मिलाएं। इस पेस्ट को आप करीब 1 घंटे के लिए चेहरे पर अच्छे से लगाएं।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit : Freepik