दिनभर की थकान होगी छूमंतर, ऐसे करें शरीर की मसाज


By Amrendra Kumar Yadav09, Dec 2023 10:19 AMjagran.com

भागदौड़ भरी जिंदगी

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और काम के लगातार बोझ के चलते लोग थक जाते हैं और कई समस्याओं का शिकार होने लगते हैं।

हल्की बॉडी मसाज

ऐसे में रोजाना बॉडी मसाज आपके शरीर को बहुत आराम दे सकती है और आपको तनाव व थकान से राहत दिला सकती है। आइए जानते हैं थकान दूर करने के लिए मसाज कैसे करनी चाहिए।

सिर दर्द

थकान और तनाव के चलते सिर दर्द हो जाता है। सिरदर्द से राहत के लिए थोड़ा सा तेल लेकर सिर की मालिश करें, इससे सिरदर्द में राहत मिलती है और थकान दूर होती है। मालिश करने से तनाव कम होता है और ब्लड फ्लो बढ़ता है।

आंखों की थकान होती है कम

लगातार कंप्यूटर या लैपटाप पर काम करने से आंखे दर्द करने लगती हैं, आंखों की थकान को कम करने के लिए हथेलियों को आपस में रगड़कर आंख पर रखें, हथेलियों की गर्माहट से आंखों को रिलैक्स मिलता है।

गर्दन की मालिश करें

काम के बोझ के चलते गर्दन में तनाव जमा होता है, इससे बचने के लिए हाथों से गर्दन के दोनों साइड की मालिश करें, तनाव से जल्दी राहत मिलेगी और थकान दूर होगी।

रोजाना मालिश करें

तनाव और थकान से बचने के लिए रोजाना थोड़ी देर शरीर के सभी अंगों की मालिश करें, इससे थकान और तनाव की समस्या से दूर रहेंगे।

हाथों की करें मसाज

हाथों की थकावट दूर करने के लिए स्ट्रेस बॉल का सहारा लें, इससे हथेली और उंगलियों को रिलैक्स करें। बिल्कुल हल्के हाथों से धीरे-धीरे बाजुओं को दबाएं और छोड़ें। इससे हाथों को रिलैक्स मिलेगा और बॉडी भी रिलैक्स होगी।

पैरों की मसाज करें

पैरों की मसाज के लिए थोड़ा सा सरसों का तेल लेकर तलवों में मालिश करें, इससे थकान दूर होती है और बॉडी रिलैक्स करती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM