बढ़ते वर्कलोड को इन आसान टिप्स से करें मैनेज


By Amrendra Kumar Yadav20, Mar 2024 04:40 PMjagran.com

बढ़ता वर्कलोड

आजकल की लाइफस्टाइल में लोगों के ऊपर ऑफिस वर्कलोड और घर के काम का बोझ बहुत अधिक होता है, ज्यादा वर्कलोड होने से तनाव होने लगता है, इससे कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं।

करियर की चिंता

वहीं युवाओं में करियर की चिंता अधिक बढ़ रही हैं, इस वजह से युवा भी अवसाद का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे वर्कलोड को मैनेज करने में मदद मिलती है।

काम के दौरान लें छोटे-छोटे ब्रेक

लगातार काम करते रहने से स्ट्रेस होता है और वर्क प्रोडक्टिविटी भी बाधित होती है, ऐसे में जरूरी है कि काम के दौरान छोटे-छोटे ब्रेक लेते रहें।

दिमाग होता है रिलैक्स

थोड़ी देर का ब्रेक लेने से दिमाग रिलैक्स होता है और एक बार फिर से पूरी ऊर्जा के साथ काम करने में मिलती है। सिर्फ थोड़ी देर का ब्रेक लेने से मांसपेशियों को आराम मिलता है।

समय पर करें काम

कई बार लोग काम टालते रहते हैं, जिस वजह से स्ट्रेस हो जाता है, ऐसे में जरूरी है कि किसी भी काम को तय समय सीमा के भीतर पूरा करें। समय पर काम पूरा करने से तनाव नहीं होता है।

मी टाइम निकालें

अधिकतर लोग काम करते समय खुद का ख्याल रखना भूल जाते हैं, ऐसे में खुद के लिए थोड़ा वक्त निकालें और इस समय अपनी पसंद का कोई काम करें, खुद के साथ कुछ समय बिताने से स्ट्रेस मैनेज होता है।

प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच सामंजस्य

प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच सामंजस्य बिठाना बहुत जरूरी होता है, ऐसा करने से तनाव कम होता है। ऑफिस की बातें ऑफिस तक ही रखें और ऑफिस का काम कभी भी घर लेकर न आएं।

टाइम मैनेजमेंट

टाइम मैनेजमेंट वर्कलोड से बचाव के लिए टाइम मैनेजमेंट करें, समय पर ऑफिस जाएं और समय पर ऑफिस से निकलें। इससे स्ट्रेस मैनेज करें।

वर्कलोड को मैनेज करने के लिए इन टिप्स का पालन कर सकते हैं, लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com