गर्मियों के मौसम में त्वचा की देखभाल करना काफी आवश्यक होता है। क्या आप जानते हैं कि हाइड्रेटिंग टोनर आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। आइए जानते हैं घर पर कैसे असरदार टोनर को बनाया जा सकता हैं।
एलोवेरा जेल बालों के साथ साथ स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह टोनर आपके चेहरे की गंदगी और पोर्स को साफ करने में मदद करेगा।
एलोवेरा के टोनर को बनाने के लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल और आधा कप गुलाब जल लें।
एक कटोरी लीजिए और उसमें आधा कप गुलाब जल डालें। फिर, एलोवेरा जेल को अच्छे से मिस करें। मिक्स करने के बाद उसमें पानी डालकर अच्छे से ब्लेंड करें। फिर, एक छलनी लीजिए और छान कर स्प्रे बोतल में भरकर रख लें।
नारियल का पानी शरीर को और स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। साथ ही, दूध त्वचा को मुलायम बनाता है।
इस टोनर को बनाने के लिए आप 1 कप नारियल पानी और 1 कप दूध लीजिए।
एक बाउल में नारियल पानी लीजिए और उसमें दूध मिलाएं। दोनों चीजों को आपस में अच्छे से मिलाकर फ्रिज में स्टोर कर दें। जब यह अच्छे से ठंडा हो जाएं, तब आप इसे बोटल में स्टोर करके आराम से इस्तेमाल करें।
आप गर्मियों में त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए इन टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik