ऐसे बनाएं झटपट सोलकढ़ी, जानें रेसिपी


By Farhan Khan12, Mar 2024 04:56 PMjagran.com

सोल कढी

सोलकढी कोकम करी के रूप में लोकप्रिय है। यह कोंकण रीजन का डाइजेस्टिव ड्रिंक है, जो महाराष्ट्र में विशेष रूप से लोकप्रिय है।

नारियल का दूध

लकड़ी सूखे कोकम फल और नारियल के दूध से बनाई जाती है। सोलकढी को चावल के साथ खाया जाता है या भोजन के अंत में खाई जाती है।

डाइजेस्टिव ड्रिंक के रूप में सेवन

इसे भोजन के साथ डाइजेस्टिव ड्रिंक के रूप में सेवन किया जाता है। कुछ मसालेदार खाने के बाद उसे पचाने में सोलकढ़ी आपकी मदद कर सकती है।

सोल कढ़ी बनाने की रेसिपी

आज हम आपको सोलकढी बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

अदरक और लहसुन

सबसे पहले नारियल कद्दूकस कर लें। अब एक प्लेट में अलग से हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, जीरा और धनिया पत्ती निकाल कर रखें।

चीजें कूट लें

इसके बाद हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, जीरा, नमक कूट लें और कोकम को गुनगुने पानी में 30-40 मिनट के लिए भिगो दें।

कोकम मिक्स करें

इसके बाद मिक्सर की मदद से नारियल का दूध और कोकम का जूस निकालें। अब नारियल के दूध में मिर्ची वाला पेस्ट और कोकम मिक्स करे और उसे हिलाएं।

खाने के साथ सर्व करें

अब इसे फ्रिज में रख दें। थोड़ी देर बाद फ्रिज में से निकालकर खाने के साथ सर्व करें और इस तरह आपका सोल कढ़ी तैयार।

खाना खजाना से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com